Wednesday 9 April, 2008

तेरी बाली उम्र को सलाम


८ अप्रैल को उसके सोलह बरस पूरे हो गए है ,जी मैं बात कर रहा हूँ जयपुर के जवाहर कला केन्द्र की .वास्तुकार चार्ल्स कोरिया ने वास्तुशिल्प के आधार पर नो ग्रहों के अनुसार नो खंडो मे इसका निर्माण किया .जयपुर मे कला और संस्कृति का प्रमुख स्थान है जो राष्ट्रीय कला एवं संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत लोककलाओं और संस्कृति के प्रसार का काम करता है.शहर के प्रबुद्ध वर्ग के लोग और कलाकारों का जमावड़ा यहाँ के इंडियन कॉफी हाउस मे लगा रहता है .शहर मे यह एक ही तो जगह है जो कलाकारों आदि लोगों को सुकून देती है . कल ही इस जवाहर कला केन्द्र ने अपना सोलहवां जन्मदिन मनाया है .कहूँ तो यह बाली उमर का हो गया है और इसकी बाली उमर को

सो -सो सलाम !


2 comments:

Anonymous said...

sir
zaraa solah se upar bhee uthkar dekhlo
blog kee duniaa me swaagat

Amit K Sagar said...

welcome you & your priciest thoughts that is a place where you are share with all the world